बिगड़ती कानून व्यवस्था,और महिलाओं में असुरक्षा की भावना को लेकर कोलार रोड बीमाकुंज मार्केट पर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन
भोपाल - उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता एवं बैरागढ की बेटी के इन्साफ हेतु ,बिगड़ती कानून व्यवस्था, और महिलाओं में असुरक्षा की भावना को लेकर आज कोलार रोड बीमाकुंज मार्केट मे आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना , जिला संगठन सचिव ईशाक खान ,आटो यूनियन प्रकोष्ठ जावेद खान ,विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी , अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राकेश प्रभातिया,हुजूर संगठन मंत्री अजय गिरी, दक्षिण पश्चिम प्रभारी दीपक गोस्वामी ,हुजूर महिला कार्यकारिणी सदस्य संजू गुजराल ,औफिस इंचार्ज रामलखन कुशवाहा ,युवा साथी वार्ड 83 अध्यक्ष,वार्ड 84 वार्ड अध्यक्ष,अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एस.डी.एम.कोलार को सौपा और मांग की बलात्कारियों को तत्काल फांसी दी जाए तथा जितने भी बलात्कारी हैं उनको तत्काल पदों से हटाया जाए ,ताकि देश मे एक संदेश जाए । राजनैतिक संरक्षण बर्दाश्त नही किया जाएगा । (विडिओ देखने हेतु यहाँ क्लिक करें} https://youtu.be/754mUI8fwZM