सुशांत की मौत -एक रहस्य


फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के काफी समय बाद भी कोई निर्णायक स्तिथि नहीं बन पाई हे,केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब कड़ी में एक नया मोड़ आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट्स से बड़ा खुलासा  हुआ है, जिससे सुशांत की मौत में 'ड्रग की साजिश' होने का शक गहरा रहा है।  सुशांत की मौत का नारकोटिक्‍स लिंक होने की बात निकलकर आ रही है। रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट्स के कुछ अंश अब सामने आए हैं।
 अब ड्रग्स की एंट्री, ED ने CBI को दी नशीली दवाओं के साथ रिया के कनेक्शन की जानकारी. ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी करेगा जांच, NCB के डायरेक्टर के अनुसार . रिया के व्हाट्सअप चैट से खुलासा, ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत, मिरांडा ने लिखा था-माल लगभग खत्म हो गया, सामने आया रिया और उसकी दोस्त श्रुति मोदी का व्हाट्सएप चैट. जिसमें सुशांत ने किया WEED छोड़ने और दवा लेने का वादा. रिया के वकील का दावा, कहा-रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है. ब्लड टेस्ट के लिए तैयार.