केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित


 अस्पताल में भर्ती इलाज शुरू ,जो भी मेरे संपर्क आये हो परीक्षण करवा लें 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने रविवार शाम को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उनकी तबीयत तो ठीक है लेकिन डॉक्‍टर्स के कहने पर गुरुग्राम के मेदान्‍ता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। एम्‍स की एक टीम भी शाह की देखरेख करेगी। एम्‍स डायरेक्‍टर डॉ रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्‍टर्स के एक टीम के मेदान्‍ता जाने की संभावना है। शाह ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्‍होंने टेस्‍ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्‍होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच कराएं।