दिल्ली- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. बतौर प्रधानमंत्री सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के पीछे लाखों बेटे-बेटियों का त्याग और बलिदान है. आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए चीन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए. पीएम मोदी ने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वही पर खत्म नहीं हुई. भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी.