राजस्थान सरकार ने किया बहुमत हासिल .....


गहलोत सरकार ने आज अपने सभी विधायकों को मुख्यमंत्री निवास पर एकत्र मीडिआ के समक्ष अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया,वर्तमान पारिदृश्य में गेहलोत सरकार बहुमत  में हे राजस्थान कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं 
इसके पूर्व राजस्थान की कांग्रेस सरकार मुश्किल में दिख रही थी । डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार शाम दावा किया है कि 30 विधायक उनके समर्थन में हैं और राज्य की गहलोत सरकार अल्पमत में है। इसके साथ ही पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से मनमुटाव को भी स्पष्ट कर दिया है। पायलट ने कहा है कि वो सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने कहा है कि हमारे पास 109 विधायकों के समर्थन पत्र हैंदरअसल, पायलट विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही एसओजी के नोटिस के बाद से ही नाराज हैं। उन्हें कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने रविवार रात 9 बजे विधायकों के साथ बैठक की थी ।