नेपाल में सियासी संकट

काठमांडू, । नेपाल में प्रधानमंत्री के पी ओली की सरकार पर संकट फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ  बैठक कर उनसे मुलाकात की है। इससे पहले प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने जानकारी दी कि नेपाल में आज होने वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की स्थायी समिति की बैठक 8 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।