नियमतिकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। शाहजहांनी पार्क में धरना दे रहे 36 अतिथि विद्वानों ने मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। अतिथि विद्वान संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ. देवराज सिंह का कहना है कि सरकार उनकी स्थिति जानने को तैयार नहीं है। लगातार जिस तरह से बयान जारी किए जा रहे हैं, वास्तविकता उसके विपरीत है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएससी से चयनित उम्मीदवार जैसे ही कॉलेजों में ज्वाइन कर रहे हैं अतिथि विद्वान बाहर हो रहे हैं। अब तक 400 अतिथि विद्वान बाहर हो चुके हैं। यदि दोबारा से कार्य दिया जाता है तो क्या गारंटी है कि अतिथि विद्वानों काे बाहर नहीं किया जाएगा।
नियमतिकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों ने करवाया मुंडन